BJP President: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन, अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लिया जा सकता हैं यह फैसला

BJP President: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन, अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लिया जा सकता हैं यह फैसला

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को सेवा विस्तार मिल सकता है. जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो जायेगा. नड्डा ने पार्टी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के तौर पर पार्टी की कमान 20 जनवरी 2020 को अपने हाथो में ली थी. अमित शाह (Amit Shah) के गृह मंत्री बनने के बाद जुलाई 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (National Executive Chairman) बनाया गया था.

बीजेपी के संविधान के अनुसार तीन-तीन साल के दो कार्यकाल लगातार मिल सकते हैं. इसी तरह यह भी प्रावधान है कि, लगभग 50 प्रतिशत राज्य इकाइयों में संगठन चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया अगस्त महीने से शुरू हो जानी चाहिए थी. परन्तु अभी तक नहीं हो पाई है. इस साल हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujrat) में विधानसभा चुनाव होना हैं. और अगले साल कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), त्रिपुरा (Tripura), मेघालय (Meghalaya), मिजोरम (Mizoram), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) के विधानसभा चुनाव होना हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी नेता इन चुनावों में व्यस्त रहेंगे. लिहाजा संगठन चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराया जाना संभव नहीं है.

आपको बता दे कि, 2019 में पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को भी इसी तरह लोकसभा चुनाव तक एक्सटेंशन दिया गया था. बीजेपी नेताओं के अनुसार नड्डा को पीएम मोदी (PM Modi) का विश्वास प्राप्त है और उनके अच्छे प्रदर्शनो को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है. वहीं, जातीय समीकरणों (Ethnic Equations) के अनुशार भी नड्डा फिट बैठते हैं.


मोहम्मद अनवार खान